मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधाकृष्ण मंदिर सभागार में गोरखाली महिला हरितालिका जीत उत्सव 2025 का आयोजन किया जिसमें महिलाआें सहित पुरूषों ने नेपाली गीतो पर जमकर नृत्य किया वहीं नेपाल से आये कलाकारों के गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित गोरखाली हरितालिका तीज के मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने सभी को तीज की बधाई दी व कहाकि यह पर्व भगवान शिव को खुश करने के लिए मां पार्वती की तपस्या सफल होने पर मनाया जाता है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मीरा सकलानी सहित अतिथियां का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नेपाल से आये गायकों आशमा बंजारे व मधु पडियार सहित अन्य गायकों ने अपने गीतों के माध्यम से जमकर नृत्य करने को मजबूर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने भी सभी को हरितालिका जीत की बधाई दी वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि मसूरी को देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान लाने के लिए सभी शहर वासियों को जिम्मेदारी के साथ गीला व सूखा कूडा अलग रख कर देना होगा। उन्होंने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर व दूसरे नंबर के शहर भोपाल में एक कार्यशाला में शामिल होने गयी तो वहां के लोगों ने बताया कि कूडा नगर पालिका का दायित्व नहीं है यह तो आम जिम्मेदार नागरिक का दायित्व है कि वह कूडा न फैलाये व कूडा उठाने वाले कर्मचारी को कूडा दें। उन्होंने इस मौके पर कब्जा कर अवैध झोपड़ियों बनाने वालों को चेताया व जमीन खाली करने को कहा, उन्होंने कहा कि इस बार बारिश अधिक है व लगातार नुकसान हो रहा है ऐसे में अवैध झोपडी बनाने वालों को कुछ नहीं दिया जाता। वही उन्हांंने होटल एसोसिएशन व व्यापार संघ को सडकों पर से कब्जा हटाने के लिए कहा। इस मौके पर लक्कीड्रा भी निकाला गया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के जगजीत कुकरेजा ने किया। इस मौके पर तीज समिति की अध्यक्ष रियाना खत्री ने कार्यक्रम में आने पर सभी का स्वागत किया तीज की बधाई दी व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कुशाल राणा, सुरजा गिरि, चंद्रकांता थापा, लक्ष्मी आचार्य, दुर्गा देवी, बीना शाही, रूकमणी शाही, पूजा सुनार, कांति थापा, सोनाली अग्रवाल, प्रमिला नेगी, सलीम अली, राजकुमार, शिव अरोड़ा, संजय अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।