जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में पहला मैच वाइनबर्ग ने 2-0 से जीता

मसूरी। सर्वे के मैदान में मसूरी खेल एंव सांस्कृतिक समिति के सहयोग से 9वां रमेश भारती स्मृति नगर पालिका जूनियर फुटबाल कप प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व पूर्व अध्यक्ष उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन जोत सिंह गुनसोला ने खिलाडियों का परिचय लेकर किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि यह अच्छा प्रयास है कि जूनियर खिलाड़ियों को आगे बढने का अवसर दिया जा रहा है व आने वाले समय में यही खिलाड़ी मसूरी, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर समूरी का नाम रौशन करेंगे। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच वाइनबर्ग किक्स फुटबाल अकादमी के बीच खेला गया जिसमें वाइनबर्ग एलन स्कूल 2-0 से विजयी रहा। निर्णायक की भूमिका सेमुएल चंद्र, प्रिस पंवार, राहुल मनोज थापा, मनवीर परविंद रावत व रोहित कैतुरा ने निभाई। वहीं रैफरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सेमुएल चंद्र ने सभी रैफरियों को रैफरी टी शर्ट भेंट की। इस मौके पर पालिका सभासद शिवानी भारती ने नगर पालिका का विशेष आभार व्यक्त किया व कहा कि उनके सहयेाग से अंडर 15 फुटबाल प्रतियोगिता उनके पिता की स्मृति में आयोजित की जा रही है। वहीं परविंद रावत ने कहा कि समिति का उददेश्य है कि मसूरी के छोटे बच्चों को एक प्लेटफार्म पर खेलने का अवसर मिल रहा है जो मसूरी के खेल को आगे बढाने में मददगार साबित होगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, सेमुएल चंद्र, प्रिंस पंवार, पूर्व सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, शैलेंद्र बिंष्ट, उदित शाह, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *