वाइनबर्ग व टीएचएफ फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में भिंडेगे

मसूरी सर्वे के मैदान में आयोजित नगर पालिका जूनियर फुटबाल कप के तहत चौथे दिन पहला सेमीफाइनल मैच वाइनबर्ग एलन स्कूल तथा अटल उत्कृष्ट घनानंद इंटर कालेज के बीच खेला गया जिसमें वाइन बर्ग एलन स्कूल ने 3-0 ने मैच जीत लिया प्रतियोगिता का पहले हॉफ में पहला गोल एलन के वॉगडु ने नौवें मिनट में किया, दूसरा गोल वाइनबर्ग एलन स्कूल के कौशिक गुप्ता ने बारहवें मिनट में किया, दूसरे हॉफ में वाइनबर्ग के तेनजिंग ने किया व मैच जीत लिया व फाइनल में जगह बना ली। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच ओकग्रोव स्कूल व टीएचएफ के बीच खेला गया जिसमें टीएचएफ ने 4-0 से मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता में पहला गोल टीएचएफ की ओर तेनजिंग ने पहला गोल 13वें मिनट में किया, दूसरे हॉफ में दूसरा गोल टीएचएफ के नवांग ने छठवें मिनट, तीसरा गोल नंवाग फुंसुक ने, व चौथा गोल 12वें मिनट में तेनजिंग ने कर ओकग्रोव को सेमीफाइनल में हरा दिया व फाइनल में जगह बनायी। इस मोके पर मुख्य अतिथि वाइनबर्ग एलन स्कूल के प्रधानाचार्य एल टिडेल, नरेंद्र पडियार, अरविंद सोनकर, अनिल, कुकरेती, नासिर हुसैन, अमित कैंतुरा, संजय हटवाल, परविंद रावत, सेमुएल चंद्र, आदि मौजूद रहे। फाइनल मुकाबला 24 अगस्त को खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *