मसूरी नगर पालिका परिषद में दैनिक वेतनभोगी मेंं कार्यरत ग्राम पडिया निवासी स्व. वीरपाल भण्डारी की पत्नी उर्मिला भण्डारी कई वर्ष से गंभीर बीमारी से जूझ रही है जिसकी मदद को गांव गुठ्यार स्वयं सहायत समूह ने 25 हजार रूपये का चैक उनके पुत्र मोहित भंडारी को दिया।
नगर पालिका सभासद पवन थलवाल ने कहा कि पालिका में दैनिक वेतनी भोगी के रूप में कार्यरत उर्मिला भंडारी को एक अनोखी बीमारी है जो लाखों में एक को होती है, परिवार का सारा पैसा उपचार में लग गया है व आगे उपचार करवाना कठिन होता जा रहा है वहीं उर्मिला की अधिक तबियत खराब होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्हांने मदद के लिए गांव गुठ्यार स्वयं सहायता समूह का विशेष आभार व्यक्त किया व शहर की सामाजिक संस्थाओं का आहवान किया है कि उर्मिला भंडारी की मदद के लिए आगे आयें व परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मदद करे ताकि उनका उपचार हो सके। एक छोटा सा योगदान उनके परिवार के लिए सहारा बन सकता है। उन्हांने सहायता के लिए गूगल एकाउंट भी जारी किया है। जिसमें गूगल पे नंबर 9536058615 उर्मिला भंडारी, व एकाउंट नंबर मोहित भंडारी 307002010511227, व आईएफएससी कोड नबंर ;UBINO530701
नगर पालिका सभासद पवन थलवाल ने कहा कि पालिका में दैनिक वेतनी भोगी के रूप में कार्यरत उर्मिला भंडारी को एक अनोखी बीमारी है जो लाखों में एक को होती है, परिवार का सारा पैसा उपचार में लग गया है व आगे उपचार करवाना कठिन होता जा रहा है वहीं उर्मिला की अधिक तबियत खराब होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्हांने मदद के लिए गांव गुठ्यार स्वयं सहायता समूह का विशेष आभार व्यक्त किया व शहर की सामाजिक संस्थाओं का आहवान किया है कि उर्मिला भंडारी की मदद के लिए आगे आयें व परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मदद करे ताकि उनका उपचार हो सके। एक छोटा सा योगदान उनके परिवार के लिए सहारा बन सकता है। उन्हांने सहायता के लिए गूगल एकाउंट भी जारी किया है। जिसमें गूगल पे नंबर 9536058615 उर्मिला भंडारी, व एकाउंट नंबर मोहित भंडारी 307002010511227, व आईएफएससी कोड नबंर ;UBINO530701