छावनी क्षेत्र में पुश्ता ढहा, प्रशासन व पालिका ने निरीक्षण किया

। मसूरी लंढौर बाजार में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज से लगा रोड का पुश्ता लगातार बारिश के चलते ढह गया व पुश्ते के उपरी भाग में भी दरारें आ गयी जो कभी भी गिर सकता है। लेकिन गनीमत रही कि जिस समय पुश्ता गिरा उस समय रोड की दीवार वाली साइड कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
लंढौर बाजार में सनातन धर्म मंदिर के निकट सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज से लगा रोड का पुश्ता ढह गया है। जिसकी सूचना नगर प्रशासन, नगर पालिका व छावनी परिषद को दी गयी है। मौके पर प्रशासन व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह व अवर अभियांता रजत नेगी पहुंचे व निरीक्षण किया। इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने कहा कि सरकार लगातार बारिश से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक कर रही है वहीं प्रशासन व पालिका भी पूरी तरह से जागरूक है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे, उन्होने कहा कि यह छावनी परिषद की भूमि है, इसमें अभी केवल पालिका मलवा हटावा देंगे व इसका इस्टीमेट बनाकर प्रशासन व छावनी परिषद को देंगे व उनकी परमिशन होगी तो उसके बाद कार्रवाई की जायेगी। उन्हांने कहा कि ऐसे स्थानों से दूर रहे। पुश्ता दिन में गिरा जबकि रात को यहां पर स्थानीय लोग बाइक व स्कूटियां खड़ी करते है वहीं स्कूली बच्चे सहित हर समय इस मार्ग पर यातायात चलता है लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं मंदिर समिति के सदस्य संजय अग्रवाल ने कहा कि लगातार बारिश के कारण पुश्ता गिरा है व उसमें दरारें आ रखी है व और भी गिरने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह चलती रोड है, पर्यटक व वाहन भी लगातार चलते है, प्रशासन से मांग है कि शीघ्र रोड की मरम्मत की जाय इसके लिए छावनी परिषद सीईओ, नगर पालिका व नगर प्रशासन को सूचित कर दिया गया है इसके अलावा स्कूल के भवन के पीछे भी एक पुश्ता गिरने वाला है उसमें भी दरारें आ रखी है उसका भी अधिशासी अधिकारी से निरीक्षण करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *