मसूरी। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में 79वाँ. स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि कर्नल बिरेंद्र सिंह गहलावत ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल बिरेंद्र सिंह गहलावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं, जो ऐसे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसने देश को अनेक वीर सपूत दिए हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में देश की सेवा करने के लिए के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात स्कूल ऑडिटोरियम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के अतंर्गत स्कूल क्वायर द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। उसके बाद स्कूल आर्केस्ट्रा ने जीवंत प्रस्तुति दी। छात्रों ने स्वतंत्रता संघर्ष का चित्रण किया। हिंदी कविता व नाटिका ने सभी का मन मोह लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। वहीं कुछ ऐसे गुमनाम क्रांतिकारियों के जीवन को भी झाँकी के माध्यम से दर्शाया गया। अंत में छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस प्रकार आपने यह उत्सव मनाया वह लाजवाब था। इस बार की स्वतंत्रता दिवस की थीम नया भारत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आज से कुछ सालों बाद जब आप की आयु 35-40 वर्ष की होगी, हमारा भारत विकसित हो चुका होगा और ये सब आपके ही प्रयासों के फलस्वरूप होगा। हमारा नया भारत आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध होकर विश्व का पथ-प्रदर्शक होगा। नई आर्थिक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे विचार उत्तम होने चाहिए। इससे हमारी भाषा अच्छी होगी और परिणामस्वरूप हमारा चरित्र उत्तम होगा और हमारा भविष्य उज्ज्वल होगा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन ने मुख्यातिथि को स्कूल का स्मृति-चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, भवनेश नेगी, शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र उपस्थित रहे।