मसूरी सर्वे के मैदान में रमेश भारती स्मृति नगर पालिका कप जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला तिब्बतन होम्स व वाइनबर्ग ऐलन स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें तिब्बतन होम्स ने वाइनबर्ग ऐलन स्कूल को 4-3 से हराकर नगर पालिका कप पर कब्जा किया। इस मौके पर मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से पूर्व क्रिकेटर स्व. अनिल गोदियाल व स्व. बिजेंद्र असवाल के परिवार को बच्चों की पढाई के लिए 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की गई।
सर्वे के मैदान में आयोजित जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वाइनबर्ग ऐलन स्कूल व तिब्बतन होम्स के बीच खेला गया जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोनों ही टीमों ने बहुत की सुंदर खेल का प्रदर्शन किया व दोनों ही टीमों ने खेल भावना से खेला। प्रतियोगिता के समाप्त होने पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने विजेता तिब्बतन होम्स को विजेता व वाइनबर्ग ऐलन स्कूल को उपविजेता ट्राफी प्रदान की। प्रतियोगिता में उभरते खिलाड़ी केशव, कुनाल, अंशुमन, अजिक्य, क्रिस, अंशु, प्रकाश को सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोलकीपर आरब को बेस्ट गोलकीपर, फेयर प्ले टीम मसूरी गर्ल्स एंड ब्वाइज, सर्वाधिक गोल तेनजिंग दावा टीएचएफ, प्लेयर ऑफ द टूर्नामंेट टीब बांगड वाइनबर्ग को पुरस्कार दिया गया। वही पूर्व पीटीआई गजेंद्र नेगी व नेशनल कराटे खिलाड़ी सोम को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी सहित विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, सभासद गीता कुमाई, जसबीर कौर, मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सुरेद्र राणा, सेमुएल चंद्र, सुनील पंवार, अरविंद सोनकर, परविंद रावत, दर्शन रावत, प्रताप पंवार, पूरण जुयाल, देवी गोदियाल, रणवीर कंडारी गौरी थपलियाल, शिवानी भारती आदि मौजूद रहे।