आईटीबीपी अकादमी ब्रास बैंड ने गांधी चौक पर देशभक्ति के गीतों पर मधुर संगीत की प्रस्तुति दी

मसूरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरघर तिरंगा के तहत आईटीबीपी अकादमी बैंड प्लाटून ने गांधी चौक मसूरी में आकर्षण एवं मनमोहक देशभक्ति के ओतप्रोत संगीत की प्रस्तुति देकर उपस्थित स्थानीय जन समुदाय व पर्यटकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बल के बैंड ने एक से एक बढकर देशभक्ति के गीत सुनाकर श्रोताओं को अभीभूत कर दिया।
गांधी चौक पर बैंड स्टैण्ड में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित बैंड वादन में आईटीबीपी अकादमी के बैंड प्लाटून ने बैंड वादन किया। देशभक्ति के गीत सुनकर मौजूद लोगों ने वंदे मातरम व भारत माता की जय के उदघोष कर माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। अवसर पर आईटीबीपी अकादमी के निदेशक व महानिरीक्षक गिरीश चंद्र उपाध्याय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व कहा कि इस अवरस पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी बैंड प्लाटून में लगभग 25 जवानों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के मांध्यम से संगीत की मनमोहक धुन बजाई। उन्होंने कहा कि बैंड प्लाटून ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की धूनों के साथ मधुर एवं ऊर्जावान गानों का वादन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उपस्थित लोगों और बच्चों ने वंदे मातरम एवं भारत माता की जय का नारा लगाकर वातावरण को देशभक्ति पूर्ण बना दिया। उन्हांने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक संपूर्ण भारत में लोगों में देशभक्ति की भावना जागरूक करना हैं। यह आयोजन न केवल स्थानीय जनता, समाज और सुरक्षा बलों के बीच सेतु का कार्य करेगा बल्कि एक सद्भावना पूर्ण देशभक्ति का माहौल तैयार करेगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने आईटीबीपी अकादमी का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने बैंड की टीम भेजकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में चारचांद लगा दिये। उन्होंने इस मौके पर आईटीबीपी के निदेशक व आईजी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया व टीम भेजने पर विशेष आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, उप सेनानी अजय प्रकाश, अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी धमेंद्र सिंह भंडारी सहित पार्टी कार्यकर्ता, शहरवासी व पर्यटक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *