सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज, मसूरी में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष रोटेरियन दीपक अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. निर्मला श्रीवास्तव ने की।
सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेेज प्रांगण में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को 85 फूलदार पौधे वितरित किए, जिन पर प्रत्येक छात्रा का नाम अंकित था। उन्होंने छात्राओं से इन पौधों की देखभाल करने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि 9 महीने बाद सर्वश्रेष्ठ पौधा तैयार करने वाली छात्रा को पुरस्कृत किया जाएगा। रोटरी मसूरी की ओर से सभी छात्राओं को जलपान भी कराया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि दीपक अग्रवाल के साथ ही उनकी टीम में रोटरी क्लब मसूरी के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईजी बीएसएफ मनोरंजन त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन संजय अग्रवाल, रोटेरियन शिवम अग्रवाल और मयूर गर्ग उपस्थित रहे।