मसूरी देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के समीप एक बलीनो कार अचानक नियंत्रित होकर खाई में जा गिरी

मसूरी देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के समीप एक बलीनो कार अचानक नियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें कार चला रहे युवक को गंभीर चोटें आयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व घायल को निकाल कर 108 के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेज दिया।
पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मसूरी से देहरादून जाते समय एक कार अनियंत्रित होकर मैगी प्वांइट पानी वाले बैंड के पास 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है जिस पर कोल्हूखेत से पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर रवाना हुई व खाई में गिरे युवक को रेस्कयू कर सड़क पर लाया गया व 108 के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेज दिया गया। बताया गया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट आयी है। खाई में गिरी बलीनांे कार का नंबर यूके 07डीवाई 8778 है व जिसे पंकज मेहता 28 वर्ष पुत्र नरेंद्र सिंह मेहता निवासी हाउस नंबर 423/1 श्यामपुर अंबीवाला प्रेमनगर देहराूदन का निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *