विरोध के बाद लोनिवि की नींद खुली मालरोड का निरीक्षण कर एक सप्ताह में कार्य पूरा करने का भरोसा दिया

मसूरी मालरोड की दुर्दशा पर भाजपा मसूरी मंडल के कड़े विरोध के बाद लोक निर्माण विभाग की नींद जागी व मालरोड के क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया व एक सप्ताह में पूरी रोड पर जहां जहां बरसात के कारण गढढे हो गये व पत्थर उखड़ गये का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
मसूरी की मालरोड के क्षतिग्रस्त होने व लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते भाजपा मसूरी मंडल ने कड़ा विरोध दर्ज कराया जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी विभाग की टीम के साथ मसूरी पहुंचे व भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के साथ मालरोड का निरीक्षण किया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यतः मालरोड ठीक है लेकिन कई स्थानों पर पत्थर उखड़ गये है, जो कि तेज ढाल होने व भारी बारिश के कारण हुआ है वहीं कई स्थानों पर लोगों द्वारा अपने कार्य के लिए रोड खोदी या कटिंग कर दी जाती है व पूरी मरम्मत न करने पर रोड क्षतिग्रस्त होने लग जाती है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त क्षेत्र का कार्य शुरू करवा दिया गया है व भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह में रोड के क्षतिग्रस्त क्षेत्र का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। हरनाम सिंह रोड के बारे में कहाकि नगर पालिका की रोड है जिसे लोनिवि को दिया गया है लेकिन वह सीसी रोड है जो बरसात में नहीं हो सकती उसे बरसात के बाद ठीक करवाया जायेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मालरोड बरसात में कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी व जनता द्वारा लगातार आवाज उठायी जा रही थी जिसका संदेश मंत्री गणेश जोशी को दिया था। उसी संदर्भ में लोनिवि के अधिकारियों ने संज्ञान लिया व मालरोड का निरीक्षण किया वहीं चेतावनी दी गई कि अगर इस बार कार्य गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया तो फिर से मुख्यमंत्री व मंत्री गणेश जोशी को शिकायत की जायेगी। उन्होंने कहाकि इसमें कोई कोताही नहीं बरतने दी जायेगी। इस मौके पर व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, उपाध्यक्ष गुड मोहन राणा, सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *