स्वतंत्रता दिवस बारिश के बीच धूमधाम से मनाया गया, शहर की विभूतियों को सम्मानित किया

 

पर्यटन नगरी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बारिश के बावजूद पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः नौ बजे ध्वजा रोहण किया गया वहीं सार्वजनिक ध्वजारोहण गांधी चौक पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने किया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच विभूतियों सहित शहर की सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को शॉल, गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पर्यटन नगरी में पूरे उल्लास, उत्साह व देशभक्ति के जज्बे के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूरे शहर को सजाया गया, ऐतिहासिक भवनों पर विद्युत प्रकाश किया गया वहीं पर्यटकों ने भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया व मालरोड पर हाथों व वाहनों में तिरंगा लेकर घूमते देखा गया। सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयांे, विद्यालयों में प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण किया गया। सार्वजनिक ध्वजारोहण गांधी चौक पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने बतौर मुख्य अतिथि पूरे शहर वासियों व मसूरी घूमने आये पर्यटकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में टाउन हाल जनता को समर्पित करने की घोषणा की व कहा कि अब जिस किसी को भी जरूरत होगी वह टाउनहाल की सुविधा ले सकता है केवल थोड़ा बहुत मेंटिनेंस चार्ज देना होगा। उन्होंने कहा कि यह जनता के लिए बना है जो उन्ही को समर्पित किया जा रहा है। इसमें केवल जनता का अधिकार है।, उन्होंने वेंडर जोन पर कहा कि इसमें राजनीति हो रही है व लोगों को गुमराह किया जा रहा है, लेकिन उसमें अभी अस्थाई रूप से बैठने की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन जब वेंडर जोन बनेगा तो केवल उन लोगों की बैठने दिया जायेगा जो वास्तव में जरूरतमंद है, अन्य किसी को भी नहीं जबकि अभी तक विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में आजीविका करने वाले, सहित कर्मचारियों के परिवार भी बैठ रहे थे अब ऐसा नहीं होगा। उन्हांेने कहा कि गर्ग क्लिनिक हर हाल में बनेगी, अभी स्टे है, लेकिन उसके समाप्त होते ही पालिका के पक्ष में निर्णय आयेगा व गर्ग क्लिनिक वहीं पर बनेगी, किसी व्यक्ति विशेष के हित को पूरा नहीं होने दिया जायेगा। वहीं उन्होंने नालों पर अतिक्रमण पर बोलते हुए कहा कि एक के स्वार्थ के लिए कई परिवारों का नुकसान नहीं होने देंगे। इस पर पालिका सख्ती से कार्य करेगी जरूरत पडे तो अवैध कब्जे को तोडा जायेगा। उन्होंने कहा कि बायोमिथेन प्लांट जनहित में लगाया गया जो अच्छी बात है लेकिन पिछली बोर्ड ने प्रदूषण बोर्ड से एनओसी नहीं ली, और यह भी नहीं देखा गया कि वहां पर बस्ती है। और अभी बंद पड़ा है, व कूडे से वहां रह रहे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मसूरी का विकास करना है तो उसमें शहरवासियों की भागीदारी होनी चाहिए, इसमें किसी का निजि स्वार्थ नहीं होना चाहिए न ही वोटबैैक की राजनीति की जानी चाहिए। अगर राजनीति करनी है तो अच्छे कार्य करें ताकि जनता आपके साथ खडी हो न कि शहर का विनाश करके राजनीति करें। इस मौके पर पुर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, अनुज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्र्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में सबकुछ कुर्बान करने वालों व शहादत देनें वाले वीर सपूतों को हमेशा याद किया जाना चाहिए जिनकी बदौलत हम हवा में खुली सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व महामंत्री कुशाल राणा ने किया। इस मौके पर एसडीएम राहुल आनंद ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व कहा कि शहीदों को याद करें। वहीं उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं के समाधान में पूरा सहयोग दिया जायेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रगान सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं व राष्ट्रगीत मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने गाया वहीं संबोता तिब्बतन स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति के गीत गाये। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, आरपी बडोनी, देवी गोदियाल, संजय अग्रवाल, पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, ओएस सीपी बडोनी, एसडीएम राहुल आंनद, पालिका सभासद गौरी थपलियाल, अमित भटट, रूचिता गुप्ता, शिवानी भारती, पवन थलवाल, गीता कुमाई, विशाल खरोला, जसवीर कौर, रणवीर कंडारी, बबीता मल्ल, सचिन गुहेर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मौजूद रहे।
सार्वजनिक ध्वजारोहण समारोह में सम्मानित होने वाली विभूतियों में प्रिंस पवार, खेल, डा. सुनील पंवार शिक्षा, राघव व राज बिजलवाण, युवा लेखक, पूरण रावत संस्कृति, व लॉज डलहौजी संस्था की ओर से प्रमोद साहनी को सम्मानित किया गया। वहीं शहर की सफाई में अहम योगदान देने वालों में सुमित, सुरेंद्र, राजेंद्र, मुकेश, सुनील, सुमन, सुशीला, रीना, को सम्मानित किया गया वहीं राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों भगवान सिंह धनाई, बिजेंद्र नेगी व प्यारी देवी को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *